अब विद्यार्थी घर बैठे पोर्टल से निशुल्क पढ़ेंगे

अब विद्यार्थी घर बैठे पोर्टल से निशुल्क पढ़ेंगे
पोर्टल से विद्यार्थी निशुल्क पढ़ाई करेंगे इससे कोचिंग ट्यूशन की निर्भरता खत्म हो जाएगी इसकी पहले राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान प्रशिक्षण परिषद एनसीआरटी ने की है
इस बाबत देश भर के 25 केंद्रीय विद्यालय और 25 अन्य स्कूलों के शिक्षकों को मुख्य शैक्षिक संस्थान का प्रशिक्षण दिया गया है इसमें बताया जाएगा कि कैसे इंटरनेट पर घर बैठे बेहतर पढ़ाई कर सकते हैं सभी छात्र
प्रशिक्षण प्राप्त शिक्षकों की मदद से स्कूलों में बच्चों को सभी मुख्य शैक्षिक संसाधनों से रूबरू कराया जाएगा मुख्य शैक्षिक संसाधन यानी सीखने और पढ़ने की ऐसी सामग्री है जो किसी के भी उपयोग के लिए ऑनलाइन निशुल्क हो इनमें निष्ठा स्वर्ग दीक्षा आदि सभी पोर्टल की जानकारी दी जाएगी प्रशिक्षण पाने वालों में बिहार के केंद्रीय विद्यालय के पास शिक्षक भी शामिल है इस मास्टर ट्रेनर बनाया गया है
पटना रीजन के 6 क्लस्टर के पांच पांच शिक्षक लेंगे प्रशिक्षण
यह पांच शिक्षा का पटना रीजन के 6 क्लस्टर से पांच-पांच शिक्षकों को प्रशिक्षण देंगे 30 अगस्त को पहले प्रशिक्षण कार्यक्रम केंद्रीय विद्यालय कंकड़बाग में होगा इसमें पटना रीजन के कुल 6 क्लस्टर बरौनी कटिहार मुजफ्फरपुर पटना सोनपुर और गंगा से गया से कुल 30 शिक्षकों को ट्रेनिंग दी जाएगी उन्हें बताया जाएगा की एनसीईआरटी के कितने पोर्टल है जिस पर पढ़ाई कर सकते हैं यह शिक्षक अपने क्लस्टर के तहत आने वाले स्कूलों में शिक्षकों को ट्रेनिंग देंगे वहां प्रत्येक क्लस्टर से एक प्राचार्य या एक गत एक पीजीटी और दो टीजीटी एवं एक प्राइमरी टीचर या सीनियर प्राइमरी टीचर होंगे