इस माह 5 दिन 280 स्कूलों ने नहीं परोसा मध्यान भोजन

0

इस माह 5 दिन 280 स्कूलों ने नहीं परोसा मध्यान भोजन

 

पीएम पोषण योजना के तहत राज्य के सरकारी एवं सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में कक्षा पहली से आठवीं तक के बच्चों को अवकाश छोड़कर हर दिन भोजन दिया जाना है लेकिन इस माह 20 अगस्त तक सुबह के 280 स्कूलों में 20 दिनों में पांच या इससे अधिक दिन तक बच्चों को भोजन नहीं पहुंच गया पीएम पोषण की रिपोर्ट से या खुलासा हुआ है यह हाल पटना जिला समिति राजभर के 34 जिलों का है इस बाबत स्कूलों को सूची सर्वाधिक 42 स्कूल पटना के ही हैं इसके बाद समस्तीपुर और भागलपुर है समस्तीपुर में 38 ऐसे स्कूल है तो भागलपुर में 24 ऐसे स्कूल है जहां बच्चे 20 दिनों में पांच दिन या उससे अधिक मिड डे मील से वंचित रहे हैं

यह जिले रहे हैं प्रभावित जिम औरंगाबाद बांका बेगूसराय भोजपुर बक्सर दरभंगा गया जहानाबाद कैमुर कटिहार खगड़िया किशनगंज लखीसराय मधेपुर मधुबनी मुंगेर मुजफ्फरपुर नालंदा नवादा पश्चिमी चंपारण पूर्वी चंपारण पटना पूर्णिया रोहतास सहरसा समस्तीपुर सारण शेखपुरा शिवहर सीतामढ़ी सिवान स्कूल और वैशाली शामिल है

पटना में 9000 से अधिक बच्चों को नहीं मिला खाना

पटना जिले के 13 प्रखंडों के अंतर्गत आने वाले स्कूलों के 9000 से अधिक बच्चे या अधिक दिनों तक मिड डे मील से वंचित रहे इनमें असम गोला बख्तियारपुर बार बेलछी बेटा धनुर्वा दानापुर घोसवारी मसौढ़ी मोकामा पटना सदर फुलवारी शरीफ और पुनपुन के स्कूल शामिल है रिपोर्ट में या खुलासा हुआ है कि बच्चों को भोजन नहीं परोसी जाने की मुख्य वजह इन स्कूल में भोजन नहीं प्रो से जाने वाले दिन खतियान की अनुपलब्धता रही है वहीं दूसरी वजह फंड की कमी और रसोईया और सहायिका की अनुपस्थिति रही है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *