अगले साल सत्र शुरू होते ही बच्चों को मिल जाएगी सभी पुस्तक

0

अगले साल सत्र शुरू होते ही बच्चों को मिल जाएगी सभी पुस्तक

 

 

जिले के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले कक्षा 1 से 12वीं तक के विद्यार्थियों को नए शैक्षणिक सत्र 2025 26 में 100 समय सभी किताबें मिल जाएगी इसकी तैयारी शिक्षा विभाग ने शुरू कर दी है

सत्र 2024 25 में पुस्तक वितरण में विलंब हुई थी इसको देखते हुए बिहार शिक्षा परियोजना परिषद ने अगले साल 17 शुरू होते ही अप्रैल में ही बच्चों को पुस्तक उपलब्ध कराने का निर्णय ले लिया है

अगले साल के लिए जिले के विभिन्न प्रखंडों से विद्यार्थियों की संख्या और विषय के आधार पर किताबें सूची मांगी गई है ताकि विद्यार्थियों की सत्र शुरू होने के बाद पढ़ाई में दिक्कत ना हो सत्र 2024-25 में कक्षा एक से कक्षा 12वीं के कुल चार लाख विद्यार्थियों की किताबें बांटने में में से जुलाई तक का समय लग गया है

सभी जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारी को किताबों की सूची सितंबर तक भेजना है विभिन्न प्रखंडों की ओर से तैयार की गई सूची में फिलहाल कक्षा एक के बच्चों के लिए 52345 दूसरी कक्षा के लिए 65010 तीसरी कक्षा के लिए 63654 चौथी कक्षा के लिए 76665 छठी कक्षा के लिए 57543 सातवीं कक्षा के लिए 64513 और कक्षा आठवीं के लिए 63310 किताबों की सूची तैयार की जा रही है अगस्त के अंत तक कक्षा 9 और 12वीं के विद्यार्थियों के लिए भी किताबों की सूची तैयार कर ली जाएगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *