राज में 25 जिलों में 3.96 करोड़ बच्चे खाएंगे किडनी की दवाई
राज में 25 जिलों में 3.96 करोड़ बच्चे खाएंगे किडनी की दवाई
राज में 25 चीनी जिलों में 3.96 करोड़ बच्चों को कृमि मुक्ति की दवा खिलाई जाएगी इस अभियान के दौरान छूते हुए बच्चों के लिए 11 सितंबर को यह मॉक अप राउंड संचालित होगा यह निर्णय राष्ट्र कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम के उपलक्ष में लिया गया है इसको लेकर सभी तरह की तैयारी पूरी कर चुकी है सभी जिलों के जिला प्रशिक्षण प्राधिकारी आईसीडीएस शिक्षा एवं जीविका कर्मियों का अभियान से संबंधित उन्मुखीकरण किया जा चुका है
प्रदेश के जिन जिलों में अभियान चलेगा उनमें वैशाली पश्चिमी चंपारण सीतामढ़ी कटिहार औरंगाबाद पूर्वी चंपारण शिवहर भागलपुर जहानाबाद गोपालगंज सुपौल बांका गया सिवान सहरसा जमुई कैमूर सारण खगड़िया शेखपुर मुजफ्फरपुर बेगूसराय मुंगेर और अररिया जिला शामिल है इन जिलों में कृमि नाशक दवा एल्बेंडाजोल की 400 मिलीग्राम दवा उम्र के अनुपात में खिलाई जाएगी सिर्फ 13 जिलों में एमडीए अभियान संचालित किया जा रहा है जहां अन्य दवाइयां के साथ एल्बेंडाजोल दवाई खिलाई जा रही है अभियान के तहत उपरोक्त सैनिक जिले के सभी सरकारी एवं निजी विद्यालय केंद्रीय विद्यालय नवोदय विद्यालय मदरसा संस्कृत विद्यालय एवं आंगनबाड़ी केंद्र सहित सभी तकनीकी एवं गैर तकनीकी संस्थानों में एल्बेंडाजोल दवा की प्रदान की जाएगी
स्वास्थ्य विशेषज्ञ के अनुसार कृमि संक्रमण के कारण बच्चों का पोषण शारीरिक एवं मानसिक विकास प्रभावित होता है कृमि संक्रमण के कारण बच्चों में थकावट कमजोरी जी मचलना पेट दर्द दस्त की समस्या जैसी शिकायतें होती है संक्रमण के कारण बच्चों की स्कूल की उपस्थिति एवं सीखने की क्षमता एवं प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है