राजभर के 45000 गांव में जमीन का सर्वे हुआ शुरू राज्य के सभी 534 आंचल में बनाए गए हैं केम्प कार्यालय
राजभर के 45000 गांव में जमीन का सर्वे हुआ शुरू राज्य के सभी 534 आंचल में बनाए गए हैं केम्प कार्यालय
राज्य के सभी 534 अंचलों की तकरीबन 45000 गांव में जमीन सर्वे का काम मंगलवार से शुरू हो गया है सर्वे के लिए सभी अंचल मुख्यालय में एक सर्विस सिविल या केंद्र कार्यालय बनाया गया है अधिकांश स्थानों पर इस अंचल कार्यालय के पास में ही बनाया गया है कुछ अंचल कार्यालय में स्थान उपलब्ध नहीं होने के कारण के कार्यालय की आधुनिक रिकॉर्ड रूम एवं कुछ स्थानों पर पंचायत सरकार भवन में भी बनाया गया है हाल ही में बहाल किए गए लगभग सभी 988 सर्वे कर्मियों की ट्रेनिंग देने के बाद इन्हें सर्व के काम में लगा दिया गया है इन्हीं कर्मियों में अमीन कानून को समेत अन्य शामिल है
जमीन सर्वे का काम शुरू होने और आंचल में किन कार्यालय स्थापित करने को लेकर सभी पंचायत में जागरूकता कार्यक्रम भी शुरू किया गया है ताकि लोगों को इसके बारे में सामुदायिक और समुचित तरीके से जानकारी मिल सके
ग्रामीण इलाकों में पोस्टर बैनर लाउडस्पीकर से मुनारी करने से समेत अन्य माध्यमों से इसकी जानकारी दी जा रही है रेडियो से लेकर सोशल मीडिया का भी इसके लिए सहारा लिया जा रहा है सर्वे का यह काम 2025 तक पूरा करने का लक्ष्य फिलहाल निर्धारित किया गया है
हर चार गांव पर एक अमीन की तैनाती की गई है
सर्वे का काम तेजी से करने के लिए प्रत्येक चार गांव पर एक अमीन बहाल किया गया है प्रत्येक आंचल में बनाए गए सर्विस शिविर से सभी संबंधित जमीन जुड़े रहेंगे इस कार्यालय का प्रभारी एक ए एल ओ यानी सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी है इसमें दो कानून को और दो क्लर्क भी रहेंगे पहले से जिन 89 अंचलों में सर्वे चल रहा है वहां के 208 सीटों को इसी से जोड़ दिया गया है
2000 से कम प्लाट वाले गांव का पहले किया जाएगा सर्वे
राज्य के साथ फ़ीसदी गांव ऐसे हैं जिनमें खेसरा या जमीन के प्लाट की संख्या 2000 से कम है पहले इन्हें सर्वे किया जाएगा शेष गांव में क्षेत्र की संख्या 5 से 10000 के बीच है जिसकी सर्विस इनके बाद होगा फिलहाल सर्वे का काम सिर्फ गांव में ही किया जा रहा है दियारा इलाके या टोप्लैंड और नगर निकाय के अंतर्गत आने वाली अनुसूचित क्षेत्र में यह सर्वे नहीं होगा
4 साल से चल रहा है भूमि सर्वेक्षण का काम
ग्रामीण क्षेत्रों में जमीन सर्वे का कार्य 2020 से चल रहा है लेकिन अब तक सिर्फ 899 गांव का ही जमीन सर्वे पूरा हुआ है इसमें 374 गांव कहीं ड्राफ्ट प्रकाशित हुआ है वर्तमान में जमीन सर्वे का काम 20 जिलों के 89 अंचल के 4927 गांव में चल रहा था कर्मियों की कमी एवं सर्वे कार्य को अमली जामा पहनाने में सबसे बड़ी बाधा बनकर उभर रही थी हाल में 988 अतिरिक्त कर्मियों की बहाली के बाद सभी अनुच्छेदों में एक साथ यह सर्वे का काम शुरू किया गया है