9 दिसंबर से 31 दिसंबर तक 1.47 लाख शिक्षकों की होगी कॉउंसलिंग शुरू
9 दिसंबर से 31 दिसंबर तक 1.47 लाख शिक्षकों की होगी कॉउंसलिंग शुरू
राज्य के एक 147534 शिक्षकों की काउंसलिंग 9 से 31 दिसंबर तक होगी इनमें बिहार लोक सेवा आयोग से अनुशंसित प्रधान शिक्षक प्रधानाध्यापक और विद्यालय अध्यापक के पदों की अभ्यर्थी तथा दूसरे चरण के साक्षमता परीक्षा में उत्तीर्णेन नियोजित शिक्षक शामिल हैं
उनकी काउंसलिंग के लिए शिक्षा विभाग की ओर से शुक्रवार को सिविल जारी किया गया है इसके मुताबिक बिहार लोक सेवा आयोग से अनूप संचित सभी अभ्यर्थियों की काउंसलिंग उनकी आवंटित जिला मुख्यालय और नियोजित शिक्षकों की काउंसलिंग जिस जिले में पदस्थापित हैं होगी
विभाग ने काउंसलिंग की सारी तैयारी को लेकर सभी जिलाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश जारी कर दिया है ताकि इसमें किसी भी तरह की कोई भूल चूक ना हो
शिक्षा विभाग क्या प्रमुख सचिव डॉक्टर सिद्धार्थ ने अपने निर्देश में सभी जिलाधिकारी से कहा है कि बिहार लोक सेवा आयोग से उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक पद के लिए 5971 प्राथमिक विद्यालय के प्रधान शिक्षक पद के लिए 36947 बिहार लोक सेवा आयोग तैयारी 3 के तहत कक्षा 1 से 5 तक के विद्यालय अध्यापक के लिए 21911 एवं कक्षा 6 से 8 तक के विद्यालय अध्यापक के लिए 16989 अभ्यर्थियों के अनुशंसा प्राप्त हुई है
शेड्यूल के मुताबिक सबसे पहले प्रधानाध्यापक पद और प्रधान शिक्षक पद के लिए अनुशंसित अभ्यर्थियों की काउंसलिंग कराई जाएगी इसके लिए 9 दिसंबर से 13 दिसंबर तक तिथि निर्धारित कर दी गई है इसके बाद 16 से 20 दिसंबर तक कक्षा 1 से 5 तक एवं कक्षा 6 से 8 तक के शिक्षक पद की अभ्यर्थियों की काउंसलिंग होगी जबकि 23 से 31 दिसंबर तक दूसरे चरण के साक्षमता परीक्षा पास शिक्षकों की काउंसलिंग कराई जाएगी