नियोजित शिक्षकों को वरीयता का लाभ देने पर बन गई है सहमति
नियोजित शिक्षकों को वरीयता का लाभ देने पर बन गई है सहमति
राज्य के प्राथमिक से लेकर उच्च माध्यमिक विद्यालय में कार्यरत नियोजित शिक्षकों की पूर्व की अवधि के कार्य का वरीयता लाभ देने पर सरकार पुनर्विचार करेगी विधान परिषद में शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने यह आश्वासन दिया
डॉ नवल किशोर यादव ने इस पर आपत्ति जताई थी कि साक्षमता परीक्षा होती तीन विशेष शिक्षक बनने पर भी भी बिहार लोक सेवा आयोग से नियुक्त किया शिक्षक ही भारी रहेंगे इस पर मंत्री ने कहा कि यह नियमानुकूल व्यवस्था है कानूनी रूप से इसकी बाध्यता नहीं है फिर भी सरकार इस मामले पर संवेदनशील ढंग से पुनर्विचार करेगी
राजद सदस्य अब्दुल बारी सिद्दीकी ने गलत सर्टिफिकेट पर बहस 4246 लोगों को लेकर प्रश्न किया इस पर मंत्री ने बताया कि शिक्षा का भारतीयों के प्रमाण पत्र की जांच में 42 शिक्षक चिन्हित किए गए हैं इनमें अरवल और गया में सर्वाधिक पांच पांच जबकि नवादा में चार शिक्षक हैं
जिला शिक्षा पदाधिकारी को उनकी जिला आवास सूची जारी कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया है अभी तक पटना सहरसा मुंगेर सिवान बक्सर पूर्वी चंपारण और एरिया में कुल 11 शिक्षकों का वेतन अवरुद्ध करते हुए सेवा समाप्ति के लिए सम्मानित योजना इकाई को निर्देश दिया गया है