सरकारी स्कूलों में मिशन मोड में 30 नवंबर तक हर हाल में लगेगा स्मार्ट मीटर, मीटर रिचार्ज शिक्षा विभाग करेगा
सरकारी स्कूलों में मिशन मोड में 30 नवंबर तक हर हाल में लगेगा स्मार्ट मीटर, मीटर रिचार्ज शिक्षा विभाग करेगा
सहरसा अंतर्गत सभी प्राथमिक मध्य उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाए जाएंगे सभी विद्यालयों का विद्युत विपत्रों के बकाया राशि नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड पटना को एकीकृत रूप से भुगतान की कार्रवाई की जा रही है
कार्यपालक विद्युत अभियंता अमित कुमार के द्वारा बताया गया की ऊर्जा विभाग बिहार सरकार के संकल्प द्वारा राज्य सरकार के कार्यालय में स्मार्ट प्रीपेड मीटर के अधिष्ठापन की स्वीकृति दी गई है
निदेशक माध्यमिक शिक्षा के द्वारा सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र संबोधित कर निर्देश दिया गया है कि विद्युत कंपनी को इस कार्य को करने में सहयोग करेंगे रिचार्ज का कार्य समेकित रूप से मुख्यालय स्तर से किया जाएगा
बताते चले की मुख्य सचिव बिहार के निर्देशानुसार राज्य के सभी सरकारी भवनों में 30 नवंबर तक स्मार्ट प्रीपेड मीटर इंस्टॉल कर दिए जाएंगे इसी कारण में सभी सरकारी कार्यालय में स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने का कार्य मिशन मोड में शुरू कर दिया गया है