26 अगस्त को हुई द्वितीय साक्षमता परीक्षा हुई रद्द, अब इस तारीख को दोबारा परीक्षा, BSEB ने परीक्षा DATE की घोषित
26 अगस्त को हुई द्वितीय साक्षमता परीक्षा हुई रद्द, अब इस तारीख को दोबारा परीक्षा, BSEB ने परीक्षा DATE की घोषित
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने स्थानीय निकाय शिक्षकों की साक्षमता परीक्षा टेट 2024 ड्यूटी के अंतर्गत 7 विषयों की परीक्षा को रद्द कर दी है यह सातों विषयों की परीक्षा 26 अगस्त को ऑनलाइन मोड में आयोजित की गई थी अब सातों विषयों की पुनर परीक्षा 13 नवंबर को आयोजित की जाएगी इस संबंध में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है
साक्षमता द्वितीय जिन विषयों की परीक्षा रेड की गई है फोन में कक्षा 9 से दसवीं के संगीत हिंदी गृह विज्ञान नृत्य फारसी है जबकि कक्षा 11वीं और 12वीं के गृह विज्ञान व इतिहास के विषय शामिल हैं
इन विषयों की परीक्षा रद्द करने के पीछे कारण यह था कि इन विषयों में परीक्षा में जो प्रश्न पूछे गए थे उनमें काफी विसंगतियां पाई गई जिसे जांच के बाद इन विषयों की परीक्षा को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति में रद्द कर दिया
अच्छा रद्द करने के विषय में बिहार विद्यालय प्रवेश परीक्षा समिति ने कहा कि कुछ भी संगति पाई गई है इसी कारण उनकी परीक्षा रद्द की गई है इन सभी सातों विषयों की पुनर परीक्षा 13 नवंबर को पूर्ण पुनर निर्धारित परीक्षा केदो पर ही आयोजित की जाएगी पुनर परीक्षा में शामिल होने के लिए फ्रेश एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा समिति ने सभी विद्यार्थियों व जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना व जिला शिक्षा पदाधिकारी को जानकारी दे दी है
गौरतलब है यह नियोजित शिक्षकों को राज्य कर्मियों का दर्जा के लिए साक्षमता परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के सूत्रों की माने तो सात विषयों के प्रश्न पत्र के अंग्रेजी से हिंदी अनुवाद में काफी अनियमित पाई गई थी आंसर की के ऑप्शन में भी मैच नहीं कर रहे थे इसके कारण रिजल्ट तैयार करने में परेशानी हो रही थी इसी कारण परीक्षा रद्द कर दी गई है विभिन्न शिक्षक संगठनों की माने तो इन सातों विषयों में शिक्षकों की संख्या 8000 से कम होने की उम्मीद है
14 तक दर्ज मांगी गई थी आपत्ति बिहार विद्यालय पुलिस समिति ने स्थानीय निकाय शिक्षकों की साक्षमता परीक्षा 2024 द्वितीय कक्षा नौवीं से दसवीं और कक्षा ग्यारहवीं से 12वीं के उत्तर कुंजिका 10 अक्टूबर को अपनी वेबसाइट पर जारी किया था इसके बाद 14 अक्टूबर तक आपत्ति मांगी थी
रिजल्ट के इंतजार में थे सभी साक्षमता परीक्षा में सम्मिलित शिक्षक
जिनकी परीक्षा रद्द हुई वैसे नियोजित शिक्षक रिजल्ट जारी करने का इंतजार कर रहे थे गौरतलब है कि साक्षमता परीक्षा द्वितीय का आयोजन 23 से 26 अगस्त के बीच किया गया था इसके लिए एडमिट कार्ड 16 अगस्त को जारी किए गए थे परीक्षा में शामिल होने वाले शिक्षकों के लिए अलग-अलग कक्षाओं के लिए साथ श्रेणियां में कुल 59 विषयों की परीक्षा हुई थी इसमें करीब 85000 से अधिक नियोजित शिक्षक शामिल हुए थे परीक्षा में कक्षा 1 से कक्षा 5 के लिए भाषा से 30 सामान्य अध्ययन से 40 और सामान्य विषय से 80 प्रश्न पूछे गए थे छठी से आठवीं नौवीं 10वीं और 11वीं 12वीं के लिए भी इसी तरह के अंक वाले प्रश्न पूछे गए थे