सक्षमता परीक्षा तू हुई समाप्त, 3142 शिक्षक साक्षमता परीक्षा 2 में हुए शामिल
सक्षमता परीक्षा तू हुई समाप्त, 3142 शिक्षक साक्षमता परीक्षा 2 में हुए शामिल
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा दी जा रही दूसरी साक्षमता परीक्षा सोमवार को समाप्त हो गई जिले के कुल 42 परीक्षा केदो पर तीन दिनों तक चली
साक्षमता परीक्षा में कुल 3142 शिक्षक शामिल हुए अंतिम दिन साक्षमता परीक्षा में शामिल शिक्षकों ने बताया कि अधिकतर सवाल सामान्य रहे हैं
परीक्षा देकर लॉटरी शिक्षक ने बताया कि कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट के लिए बेहतर ढंग से प्रशिक्षण नहीं मिलने की वजह से ऑनलाइन जवाब देने में परेशानी हुई
दूसरे शिक्षकों ने बताया कि सोशल साइंस का सवाल सामान्य था कंप्यूटर पर सवाल के चयन व उत्तर देने में समय लगा परीक्षा केंद्र के अंदर मोबाइल के अलावा कोई इलेक्ट्रॉनिक सामान लेने ले जाने पर रोक थी साथ ही जूता मौज पहनकर आने पर भी रोक थी परीक्षा दो पाली में शांतिपूर्वक ली गई