शिक्षकों के ऑनलाइन हाजिरी बनाने को आज अंतिम मोहलत, शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश
शिक्षकों के ऑनलाइन हाजिरी बनाने को आज अंतिम मोहलत, शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश
नालंदा के 787 समेत सुबह के 1688 शिक्षक ऑनलाइन हाजिरी नहीं बना रहे हैं ऐसे में मामले को गंभीरता से लेते हुए बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के राज्य परियोजना निदेशक बिकती के धनजी ने सभी 29 जिलों की स्थापना के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को नोटिस जारी किया है
शिक्षा विभाग में कहा कि 23 अगस्त को जिस जिले के शिक्षक ऑनलाइन हाजिरी नहीं बनाएंगे वहां की स्थापना बीपीओ पर शक्ति कार्रवाई की जाएगी उन्होंने स्पष्ट कहा कि ऑनलाइन हाजिरी नहीं बनाने वाले जिलों के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ही इसके कारण बताएं वरना वे ही जिम्मेदार माने जाएंगे
एसपीडी ने बताया कि इस शिक्षा पोस्ट पोर्टल पर शिक्षकों द्वारा हजारी नहीं बनाने के कर्म को स्पष्ट करना होगा क्या वे शिक्षक रिटायर हो चुके हैं या मूल विद्यालय से अलग के स्कूल में भी क्या उनका नाम दर्ज है
संविलियन किए गए स्कूलों से मूल विद्यालय में शिक्षक का विवरण पोर्टल पर क्या दर्ज नहीं है अथवा इसके अलावा कोई और कारण है सबसे अधिक मुजफ्फरपुर के 972 सिवान के 928 सीतामढ़ी के 921 तो सारण में 914 शिक्षक की शिक्षा पोस्ट पोर्टल पर ऑनलाइन हाजिरी नहीं बना रहे हैं