साक्षमता पास 3125 की हुई काउंसलिंग नो फाउंड वाले शिक्षकों की अगले मां होगी जांच
साक्षमता पास 3125 की हुई काउंसलिंग नो फाउंड वाले शिक्षकों की अगले मां होगी जांच
राजभर में साक्षमता पास शिक्षकों की काउंसलिंग की प्रक्रिया जारी है पत्नी जिले में शिक्षकों की काउंसलिंग आरसीसी कार्यालय में चल रही है जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने बताया कि मंगलवार को 250 क्षेत्र का पास शिक्षक चुनावी काउंसलिंग के लिए बुलाया गया था
इनमें से 242 शिक्षकों की काउंसलिंग के दौरान डॉक्यूमेंट की जांच की गई 8 शिक्षक किन्हीं कर्म से शामिल नहीं हो सके जिले में कुल 6000 साक्षमता परीक्षा पर कौन से लिंक की जानी है इनमें से अब तक 3125 से कौन-कौन से लिंग व डॉक्यूमेंट की जांच पूरी कर ली गई है
जिला शिक्षा कार्यालय की ओर से बताया गया की 6000 शिक्षकों की काउंसलिंग इसी माह तक पूरी कर ली जाएगी वहीं काउंसलिंग से आए पैसे शिक्षक जिसकी कागजात पूरी नहीं हो पाए हैं
उन्हें नो फाउंड में डाल दिया गया है ना फाउंड में करीब 115 शिक्षकों को डाला गया है ना फाउंड और काउंसलिंग में शामिल नहीं होने वाले शिक्षकों की दोबारा काउंसलिंग सितंबर माह से शुरू हो जाएगी