शैक्षिक व शिक्षक की व्यवस्था के अध्ययन के लिए आज अधिकारियों का दल जाएगा तमिलनाडु
शैक्षिक व शिक्षक की व्यवस्था के अध्ययन के लिए आज अधिकारियों का दल जाएगा तमिलनाडु
शिक्षा विभाग के आठ अधिकारियों का एक दल शैक्षिक प्रशासन व गुणवत्ता शिक्षा का अध्ययन करने के लिए बुधवार को तमिलनाडु जा रहा है राज्यों में शिक्षकों को मिलने वाली सुविधाओं का भी यह दल अध्ययन करेगी
स्थल में शामिल अधिकारियों में प्राथमिक शिक्षा निदेशक मिथिलेश मिश्रा राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद के निदेशक सज्जन और प्राथमिक शिक्षा के उपनिदेशक संजय कुमार चौधरी कटिहार के जिला शिक्षा पदाधिकारी अमित कुमार जहानाबाद की जिला शिक्षा पदाधिकारी श्रीमती रश्मि रेखा भागलपुर के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी मोहम्मद जमाल मुस्तफा कश्मीर चंपारण के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी योगेश कुमार एवं नालंदा के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी श्रीमती कविता कुमारी शामिल है
अच्छा विभाग क्या प्रमुख सचिव डॉक्टर एस सिद्धार्थ के निर्देश पर अधिकारियों का यह दल तमिलनाडु जा रहा है
वहां यह दल शिक्षा विभाग का प्रशासनिक ढांचा शिक्षकों की नियुक्ति की प्रक्रिया शिक्षकों का प्रशिक्षण शिक्षकों की सेवा शर्त शिक्षकों की प्रोन्नति स्कूलों की स्थापना की प्रक्रिया स्कूलों का प्रबंध स्कूलों का वित्तीय प्रबंधन स्कूलों की निरीक्षण व्यवस्था में ध्यान भोजन योजना शिक्षकों को मिलने वाला वेतन सहित शैक्षिक योजनाओं के क्रियान्वयन की प्रक्रिया समग्र शिक्षा अभियान की क्रियान्वयन की प्रक्रिया तमिलनाडु एनसीईआरटी की भूमिका कक्षा 1 से कक्षा 12वीं के छात्राओं के मूल्यांकन की प्रक्रिया 10वीं एवं 12वीं की बोर्ड परीक्षा के संचालन की प्रक्रिया कमजोर वर्ग के बच्चों के लिए चलाई जाने वाली योजनाएं शिक्षा का अधिकार कानून का क्रियान्वयन
आउट ऑफ़ स्कूल बच्चों की स्कूल लाने की योजना स्कूलों के दैनिक प्रबंधन की व्यवस्था स्कूल भवनों का निर्माण शौचायलयों का निर्माण पेयजल की व्यवस्था और उसके रखरखाव की व्यवस्था उच्च शिक्षा व्यवस्था की संरचना संघटनात्मक व्यवस्था एवं प्रबंधन तथा नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति का क्रियान्वयन का अध्ययन या कमेटी करेगी